भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-16 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 28 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=इज़्ज़तपुरम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
निशा के
एकान्त कोने में
पसरी चटाई पर
वह आज
स्वयं के बारे में
जानने को आतुर
और जिज्ञासु थी
कि पुरुषों की दृष्टि में
सहसा
आये परिवर्तन का
स्रोत कहाँ है
उसकी
नव देहयष्टि में?
देर तक वह
अपनी
पैमाइश में डूबी
पूर्व से करती
वर्तमानान्तरों का मिलान
नये विस्मयों
रहस्यलोकों को
बूझती
निश्चय कर रही थी
कल से वह
इतने कम कपड़ों में
नहीं जायेगी
काम पर