भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंग भरी नदी / रामनरेश पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 9 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह=शह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे चारों ओर गीत की जवान नदी बह रही है
सबेरे सबेरे मत जगाओ मुझे
तुम्हारे कुन्तलों से मधु की बूँदें टपक रही हैं
मेरे रक्त की ताँ पंचम पर है
देखो, मत उठाओ मुझे
फागुन आ गया है !