भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अयोघ्या : एक / कुबेरदत्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 10 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुबेरदत्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बाकर अली
बनाते थे खड़ाऊँ
अयोध्या में।
खड़ाऊँ
जाती थीं मन्दिरों में
राम जी के
शुक्रगुज़ार थे बाकर अली।
ख़ुश था अल्लाह भी।
उसके बन्दे को
मिल रहा था दाना-पानी
नमाज़ और समाज
अयोध्या में।
एक दिन
जला दी गई
बाकर मियाँ की दूकान
जल गई खड़ाऊँ —
मन्दिरों तक जाना था जिन्हें
हे राम !