Last modified on 12 सितम्बर 2017, at 16:21

नकेल / लालसिंह दिल / सत्यपाल सहगल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:21, 12 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालसिंह दिल |अनुवादक=सत्यपाल सहग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कौन तेरी नकेल खींच
ले जा रहा तुझे किधर?

तुझे
तेरा चारा नहीं मिला।

बिक चुकी है तेरी खाल
तेरी हड्डियों की क़ीमत लग चुकी है।

नाली की गन्ध सूँघने न दें
खींची हुई नकेलें।
जमा हुआ लहू तुम सूँघना चाहो।

काश ! कभी तुम यह जान सको
तुम्हारा अपना ही माँस
कितना स्वादिष्ट है।

मूल पंजाबी से अनुवाद : सत्यपाल सहगल