भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-26 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:00, 18 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=इज़्ज़तपुरम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
घिस गयी
उसकी जुबान
चलते-चलते
पैसेन्जर ट्रेन के
इंजन की तरह
सैा ग्राम-पाँच की
सैा ग्राम-पाँच की
ताजा भुनी
चुरमुरी
बादाम की कली
मूँगफली
रामफल की
सिर पर सवार
मूँगफली
का टोकरा
सहारा का उसे
ऊँट बना देता है
एक ही हाल में
सारी ट्रेन बिरादरी
बीड़ी-पान-सिगरेट
गुहारता झिनकू बरई
चाय गरम-ताजा समोसा
लिए फेरई
लखनउआ रेवड़ी
बखानता रमजान
हिन्दुस्तान-सरिता-सहारा
ले भटकता-प्रभु पाँड़े
लाठी की धुन पर
टेरता सूरदास
और स्वच्छता की प्रतीक
भोली गुलाबो