भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-64 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:19, 18 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=इज़्ज़तपुरम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गणित जो बिठा ले
वही असली व्यापारी है
वरना तो झुर्रियाँ
वक्त के पहले
काँटों के जाल बुनें
जरब की टेक्नीक से
राई पहाड़ बने
कछुए की चाल से
बढ़ता है योग भी
जब टेंट की
मोटाई तक
आड़े नहीं आती
तंगी सधे हाथ के
पर
घटाव
शून्य के भी
नीचे उतर आता है
और फिर कर्ज का
भयावह स्वरूप ले
न्यून से न्यूनतम
अति न्यूनतम तक
कट-बँट कर
तकसीम
अस्तित्व की समाप्ति पर
ही विराम ले