भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल मे मचल रही कविता / निधि सक्सेना
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:05, 12 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निधि सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिल मे मचल रही
कविता की मखमली बुनावट के बीच
कुकर की क्रूर सीटी का बजना
इश्क के मदहोश ख़्यालो के बीच
चाय और नाश्ते की गुहार लगना
शब्दों की बंधती लड़ियों के बीच
बिजली के बिल का बिजली सा गिरना
मासूम नाज़ुक भावों के बीच
दूध का उफन जाना
और अंततः
शब्दों का
इश्क़ का
भावों का
और कविता का
आटे में सन जाना
धत्त!! अब कुछ लिखने मूड नही.