भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कामाख्या / राकेश पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:02, 14 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ओस की बूंदों की तरह
तर्पित थे शब्द
हर उच्चारण और ध्वनि नाद के साथ
मंत्र भी स्खलित हो जाते थे वहां
शाम के धुंधलके में उच्चाटित कर
रोज कोई बुदबुदा जाता था सिद्ध मंत्र
रात के बियावान में
अदृश्य भी प्रकट हो जाते थे
तब इन धुन्ध भरी रातों में आशंकाओं के बीच भी
शांत गुजर जाती रही थी रक्तसार ब्रह्मपुत्र मौन हो
रक्त के माहवारी से सनी कामाख्या भी
वस्त्र उतारती थी वहां
नदियां भी हया में डूबे उन सब स्त्रियों का लिहाज करती थी
प्रकृति भी छुपा लेती थी अपने ओड़ में
रोशनी की पंखुड़ियां भी बादल से ओट ले अंगवस्त्र पर अभिमान छोड़ जाती थी ?