भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं अरण्य की धुंध हूँ / राकेश पाठक

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:08, 14 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अरण्य की धुंध हूँ
मैं हूँ तेरे प्रार्थना की आहुति
मैं याज्ञवल्क्य की स्मृति हूँ
और अहिल्या का श्राप
अंधेरी गुफाओं में उकेरी हुई आयतें
एलोरा की यक्षिणी
खजुराहो की सृजनी
भरतनाट्यम की एक मुद्रा लिए दासी
सूथी हुई कंदराओं का तिलस्मी स्याह पक्ष भी
बुद्ध और आनंद का उन्माद हूँ मैं
जो व्यक्त हुआ था धम्म के चवर में
विपश्यना का अथर्व रखे
यज्ञ की वेदी हूँ
धधकी हुई हवन कुंड हूँ
होम की हुई धूमन गंध
समिधा की लकड़ी
जिह्वा से अभिमंत्रित शब्द
सस्वर उच्चारा हुआ मंत्र
भिक्षु को मिला दो मुट्ठी अन्न
कान में दिया हुआ गुरुमंत्र
उंगलियों में सिद्ध हुआ ऊं ओह्म
आंखों के परदे से हटा कर देखो यह तिलिस्म
कुंड की अग्नि में एक और आहुति दी है हमने भी ईश्वर !