भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देख रहा हूँ / मनोज जैन मधुर
Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 14 अक्टूबर 2017 का अवतरण
चाँद सरीखा
मैं अपने को,
घटते देख रहा हूँ
धीरे-धीरे
सौ हिस्सों में,
बंटते देख रहा हूँ
तोड़ पुलों को
बना लिए हैं
हमने बेढ़व टीले
देख रहा हूँ
संस्कृति के
नयन हुए हैं गीले
नई सदी को
परम्परा से
कटते देख रहा हूँ
अधुनातन
शैली से पूछें
क्या खोया क्या पाया
कठपुतली
से नाच रहे हम
नचा रही है छाया
घर घर में ज्वाला
मुखियों को
फटते देख रहा हूँ
तन मन सब कुछ
हुआ विदेशी
फिर भी शोक नहीं है।
बोली वाणी
सोच नदारद
अपना लोक नहीं है।
कृत्रिम शोध से
शुद्ध बोध को
हटते देख रहा हूँ
मेरा मैं टकरा
टकरा कर,
घाट घाट पर टूटा
हर कंकर में
शंकर वाला
चिंतन पीछे छूटा
पूरब को
पश्चिम के मंतर,
रटते देख रहा हूँ