भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संकेत की कोमल भाषा / पूनम अरोड़ा 'श्री श्री'
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:36, 15 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम अरोड़ा 'श्री श्री' |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितना अंतर होता है
आर्द्र अम्बर की ज्योत्स्ना
और टूटे सितारे की अंतिम दृष्टि में?
हृदय प्रेम के धवल घर्षण की
सूक्ष्मतम ध्वनि भी हो जाता
तो भी कभी न सुन पाता
मेरे उन्मुक्त वक्षों पर निद्रालीन तितली का स्वप्न स्वर.
रात्रि किसी पहर
मेरी रखवाली करती तुम्हारी प्रेतछाया
सड़क का हर शोर
सलीके से छुपा लेती है अपने जनेऊ के पास.
और मसहरी किनारे रखा
पानी से भरा तांबे का लोटा
दो तैरती रूहों की हल्की सी हलचल से जब जाग जाता
तो ऊंघते हुए भींच लेता आँखे.
मैं खाते हुए गुलकंद का पान
इलायची रख देती थी तुम्हारी कत्थई जिव्हा पर.
यही संकेत था
जनेऊ और मेरी चांदी के कमरबंद की उलझन का.