भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ाली पेट / ब्रजमोहन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:20, 16 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजमोहन |संग्रह=दुख जोड़ेंगे हम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बन रहे हैं आग ख़ाली पेट
आओ खेलें फाग ख़ाली पेट...
आओ
जीवन के अभाव के अबीरों से
अब उनके मुँह मल दें
याकि उनको भाँग की तरह
किसी सिल पर मसल दें
और मिलकर साथ सड़कों पर
गाएँ होली राग ख़ाली पेट...
आओ
हम उनको डूबा दें
ख़ून की हर नदी में
जो हुई है लाल
इस पूरी सदी में
तोड़कर पिंजरें-सलाखें तोड़कर के
आओ पलटें भाग ख़ाली पेट...