भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम गंगाजल हो गयी / सुरेश चंद्रा
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 20 अक्टूबर 2017 का अवतरण
मैंने लिखी क्लिष्ठ हिंदी में
कठिन प्रेम कविताएँ,
मेरी जानिब ख़ालिस उर्दू की,
तुम नफ़ासत भरी ग़ज़ल हो गयी
थक कर सिमट गया मुझमें
पोर-पोर दुखता मटमैला दिन,
सुख सा निखरी-बिखरी मुझमें
तुम गमकती संदल हो गयी
साँझ ढल कर कँटीली हुई
मैं खुरदुरा घवाहिल ढहा
फाहा-फाहा, रोआं-रोआं
तुम मेरा मलमल हो गयी
मैं उभरा जब भी, पश्ताचाप संताप भाप सा
तुम उतरी मेरी आँखों में, गंगाजल हो गयी