भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नगर-बोध / रामनरेश पाठक

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:47, 22 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

एक नाम
महासमुद्रों को अर्पित है
नेपथ्य की उजास
अंधेरे रंगमंच को लील ले रही है

इसके पूर्व ही--पूर्व ही
पाँवों में झूमर और पहाड़ और झरने पहने लोग हैं

कहवाघर, नाचघर, शराबघर और लीलाघर
द्वितीय पुरुषों-स्त्रियों से शून्य है.
तृतीय स्वर के महाकाव्य को
विराम नहीं है
सूरज के उगने में अभी देर है
बंदमुख चीखती है कुंवारी धरती!
अकाल वसंत?
इला, सर्प, वलाहक और
याज्ञिकों की गोष्ठियाँ
वातानुकूलित कक्ष से बाहर
फैल गई है सड़कों पर
एक कोरी डायरी खुली पड़ी है
एक नाम महासमुद्रों को अर्पित है.