भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबसे मुश्किल है / ब्रजमोहन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:45, 22 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजमोहन |संग्रह=दुख जोड़ेंगे हम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सबसे मुश्किल है घर की लड़ाई
जिसने जीती वो हारा न भाई ...
प्यार के पंख उग भी न पाते
टूट जाते हैं मन के ये नाते
पीठ पर पाँव कैसी चढ़ाई ...
इक ख़ुशी सौ दुखों की सहेली
भाग्य पर रो रही है अकेली
ज़िन्दगी अपनी जैसे पराई ...
जलती दिये-सी और ख़त्म होती
चैन से जागती और न सोती
पी गई ख़ुद क़लम रोशनाई ...
छत गिरी सर पे घर ढह गया है
कोई अपना नहीं रह गया है
न अदालत है और न गवाही ...