भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलविदा / ब्रजमोहन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:56, 23 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजमोहन |संग्रह=दुख जोड़ेंगे हम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साथी रे ... अलविदा
सूर्य की किरण से अन्धकार में
तुम जिए हो ज़िन्दगी के प्यार में
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से कौन कर सकता जुदा
अलविदा ...

जिनके दर्द थे अब उनके ओंठ पर ही गा रहे
अब तुम्हारे गीत ज़िन्दगी का सर उठा रहे
तुमने फूल को सिखाई
आग बनने की अदा
अलविदा ...

तुम्हारे ख़्वाब पँख पर उड़ा रहे हैं आसमान
तुम्हारे शब्द अब धड़क रहे दिनों के दरमियान
जीतेंगे हम यक़ीन है
कि जीतता है सच सदा
अलविदा ...
साथी रे ... अलविदा