भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्थगित स्वप्न (कविता) / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अमर नदीम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:10, 23 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़ |अनुवादक=अमर नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्या होता है
एक स्थगित स्वप्न का?
क्या वह सूख जाता है
धूप में
किशमिश की तरह?
या पक जाता है
किसी घाव की तरह
और बह निकलता है?
क्या वह बदबू देने लगता है
सड़े हुए गोश्त की तरह?
या फिर उसके ऊपर
शकर की मीठी पपड़ी
जम जाती है
किसी रसीली मिठाई की तरह?
शायद वह
बस, झुक जाता है
किसी भारी बोझ की तरह।
या
उसमें
विस्फोट हो जाता है?
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अमर नदीम