भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्र का वो पड़ाव बाकी है / भावना
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 9 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भावना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उम्र का वो पड़ाव बाकी है
मुश्किलों का घुमाव बाकी है
बेदखल कुर्सियों से है लेकिन
लोभ, लालच, लगाव बाकी है
शेर में बात बात-सी निकली
दर्द का कुछ रिसाव बाकी है
शब्द ढलते रहें उजालों में
टीस बाकी है, घाव बाकी है
उसको भुलूं तो मैं भला कैसे
याद का वह खिंचाव बाकी है
बुझ न पायेगा हौसला मेरा
मेरे भीतर अलाव बाकी है