भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्थर / राजीव रंजन

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:10, 9 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव रंजन |अनुवादक= |संग्रह=पिघल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूल खिलाने की आशा में
मैं पत्थरों को सींचता रहा।
पत्थर पर कब फूल खिले हैं,
जो अब खिलता।
उसे क्या पता जिस पानी ने
उसे सींचा है, वह
बादलों से नहीं बरसा,
बल्कि मेरी आँखों से झरा है।
पत्थर तो और पत्थर बन
हमारी मूर्खता पर हँसता रहा।
अब पत्थर को क्या पता
यह हमारी मूर्खता नहीं
बल्कि बेबसी थी, ढंूढ़ता
रहा, पर फूल खिलाने
वाली मिट्टी मुझे कहीं नहीं मिली।
दर्द, व्यथा धनीभूत हो
अन्तर में बरसे इतने
कि पानी वह आँखों
में उफन गया और
उसे हमारी पलकें रोकती
कैसे, तोड़ बाँध पलकों
का वह बाहर निकल
गया, उफनते पानी को
कौन समझाए, पलकों
को ’भाखड़ा नंगल’ कैसे
बनाएँ कि वह रोके आँसू
को तब तक, जब तक
पत्थर मिट्टी न बन जाए।