भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राख / राजीव रंजन

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:09, 11 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव रंजन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रहस्य के आवरण में
इतिहास के संदूक में
छिपाया था जो खजाना
लगाया था उस पर
जो धर्म का ताला
दबाया था उसे सदियों अंदर
जिसे हवा भी न छू पाए
बताया था जिसे
कुबेर के खजाने से भी बहुमूल्य
था भरा जिसमें
कोहिनूर से भी ज्यादा तेज
जिसे देख सकती थी
सिर्फ महामानव की पवित्र आँखें
कहा गया इसके तेज को
सह नहीं सकती तुम्हारी अपवित्र आँखें
समय के झोंके ने
जब आज वह संदूक खोला
तो निकले उनसे बस
शब्दों के कुछ खाक और
काली-काली निस्तेज राख ।