Last modified on 14 नवम्बर 2017, at 20:41

हो सके तो माफ करना / धीरज श्रीवास्तव

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 14 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हो सके तो माफ करना हाथ जोड़े जा रहा हूँ!
जिन्दगी सम्बन्ध तुमसे आज तोड़े जा रहा हूँ!

चुभ रहे थे ये हृदय में
रोज बनकर शूल से!
जो लगे थे पैरहन पर
दाग मेरी भूल से!

आँसुओं ने धो दिए अब बस निचोड़े जा रहा हूँ!
जिन्दगी सम्बन्ध तुमसे आज तोड़े जा रहा हूँ!

सोचकर पछता रहा हूँ
साथ चल पाया नहीं!
तोड़कर मैं चाँद तारे
क्यों भला लाया नहीं?

क्या करूँ अब राह अपनी मीत मोड़े जा रहा हूँ!
जिन्दगी सम्बन्ध तुमसे आज तोड़े जा रहा हूँ!

अग्नि देकर यार मुझको
लौट आएँगें सभी!
पर रचे जो गीत तुम पर
खूब गाएँगें कभी!

इसलिए इनको तुम्हारे पास छोड़े जा रहा हूँ!
जिन्दगी सम्बन्ध तुमसे आज तोड़े जा रहा हूँ!