भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुबह / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 24 जून 2008 का अवतरण (New page: चांदनी की रहस्यमयी परतों को दरकाती सुबह हो रही है जगो और पाँवों में पह...)
चांदनी की
रहस्यमयी परतों को दरकाती
सुबह हो रही है
जगो
और पाँवों में पहन लो
धूल मिट्टी ओस
और दौड़ो
देखो-स्मृतियों में
कोई हरसिंगार अब भी हरा होगा
पूरी रात जग कर थक गया होगा
संभालो उसे-उसकी गंध को संभालो
जगो
कि कुत्ते सो रहे हैं अभी
और पक्षी खोल रहे हैं
दिशाओं के द्वार
जगो
और बच्चों के स्वप्नों में
प्रवेश कर जाओ।