भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शिक्षिकाएँ / तेजी ग्रोवर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:49, 20 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेजी ग्रोवर |अनुवादक= |संग्रह=अन्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कभी-कभी वे नहीं भी ढूँढ़ पातीं घर शुरू करने की जगह,
फिर भी एक तिनका चोंच में दबाए ही वे ढूँढ़ना शुरू
करती हैं।
००
पर्दा हिलता है तो फ़र्श पर तिनके ही तिनके फैल जाते हैं।
मेरे घर की बेघरी में मेरे लिए क्या संकेत हैं?
००
वे मेरी छत पे पड़े झाड़ू से धीरे-धीरे अपना घर तोड़कर
लाती हैं। मेरे ही सामने मेरे घर के अर्थ का अभ्यास
करती हैं।