भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे कवि — 1 / तेजी ग्रोवर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:03, 20 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेजी ग्रोवर |अनुवादक= |संग्रह=अन्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और उस ज़मीन पर उनकी कविताएँ सुने बिना ही मैं
ख़त्म हुई। मेरे ऊपर उड़ती हुई चीलों की आँखों में भूख
बन चुकी थी। उस समय तक भी सिवा महुआ के किसी
फूल की गन्ध मेरी नहीं हुई थी। उनकी कविताएँ चीलों
से पहले ही मेरी नाभि में प्रविष्ट हो रही थीं। ज़मीन अब
उठ रही थी थककर। उसे भी कहीं चले जाना था, बेशक।
मैं चीलों के आकाश से ही उसे देख रही थी जो थकान
में अपने उठकर चले जाने का अटूट संकेत अब भी मुझे
दिए चली जा रही थी।

एक बार फिर, थोड़ा पलटकर मैंने उसे देखा। विदा में सरकती
हुई उसकी सतह पर एक नाभि के भीतर उनकी कविताएँ
अब जुगनुओं की तरह मुझे वापिस बुला रही थीं।