भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होश में हैं कि नहीं / जयप्रकाश त्रिपाठी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:42, 21 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आप आए नहीं हैं मुद्दत से, होश में हैं कि नहीं।
डगमगाए नहीं हैं मुद्दत से, होश में हैं कि नहीं।
जाम छलका नहीं कि आग-सी लग जाती थी
दिल जलाए नहीं मुद्दत से, होश में हैं कि नहीं।
लड़खड़ाते थे तो मयख़ाना थरथराता था,
चोट खाए नहीं हैं मुद्दत से, होश में हैं कि नहीं।
भीग कर दर्द की बारिश में बहक जाते थे,
पी के छाए नहीं हैं मुद्दत से, होश में हैं कि नहीं।
लफ़्ज़ वो लाज़वाब, तरन्नुम तक़रीरों का
गुनगुनाए नहीं हैं मुद्दत से, होश में हैं कि नहीं।