भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हँस रहा हूँ वक़्त पर / जयप्रकाश त्रिपाठी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:09, 25 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश त्रिपाठी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कैसे-कैसे गीत गाए जा रहे हैं,
सुन रहा हूँ, हँस रहा हूँ वक़्त पर।
बेवजह वो गुनगुनाए जा रहे हैं,
सुन रहा हूँ, हँस रहा हूँ वक़्त पर।
फटेहाली, ठण्ड, ठिठुरन, मौत,
गुस्सा इस तरफ की बस्तियों में,
उस तरफ डमरू बजाए जा रहे हैं,
सुन रहा हूँ, हँस रहा हूँ वक़्त पर।
ये अजनबी मस्तियों की लहर,
क्यों है मसखरी का यह जुनून,
बेसुरे सरगम सुनाए जा रहे हैं,
सुन रहा हूँ, हँस रहा हूँ वक़्त पर।
कुर्सियों वाली ज़मीनों में दफ़न
दौलत हड़पने की बड़ी जद्दोजहद,
दाँव सारे आजमाए जा रहे हैं,
सुन रहा हूँ, हँस रहा हूँ वक़्त पर।
रास आने लगा है हर शख़्स को
अब तो अमावस का अन्धेरा,
सुना है, दीए बुझाए जा रहे हैं,
सुन रहा हूँ, हँस रहा हूँ वक़्त पर।