भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझ पर रहम कर / रुस्तम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 26 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुस्तम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक औरत
चढ़ गई है मेरे सिर पर
यही मेरी इच्छा थी!
शब्द-शब्द
घुस गई है
मेरी रगों के भीतर
यही
मेरी इच्छा थी!
यह जो शीशे की कटार की धार पर
टँग गए हैं दिन
इसी औरत की बदौलत है!
तूने ज़र्रा-ज़र्रा
चुन लिया है
मेरी रातों का ज़हर
जादूगरनी
मुझ पर रहम कर!