Last modified on 7 दिसम्बर 2017, at 17:38

खेल नहीं हारता / सुरेश चंद्रा

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:38, 7 दिसम्बर 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खेल खेलने से पहले
जान लेने होते हैं
नियम और शर्त खेल के

खेल में इज़ाज़त है
तुम्हें, खेलने के लिये
आख़िरी दम तक

शर्त है, दांव, दूसरा भी चलेगा
अपने दम भर, अपनी बारी में

नियम हैं
तुम एकतरफा नहीं खेल सकते
ऐलान नहीं कर सकते जीत अपनी, मद में

खेल में मुँह है, मगर हैं, आँख और कान भी
खेल में शातिर होने पर भारी है माहिर होना
मगर, सबसे ज़रूरी है, ज़ाहिर होना

सट्टोरिये किस्मत तय नहीं करते
चालें पल्ला झाड़ लेती हैं, बदन पर लगी
मिट्टी की तरह

तुम्हें जान लेना जरूरी है, कि होगी
खेल में तुम्हारे अनुभवों की गिनती भी
और तुम उन से परास्त भी हो सकते हो

खेल में केवल, तुम या मैं, हार या जीत सकते हैं
पर मुझे या तुम्हें ये जान लेना चाहिए
कि खेल नहीं हारता, कभी
मैं और तुम चूक जाएँ
अचूक प्रतिबद्धता लिये
खेल फिर भी होगा.