भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लौट आएं हरजाई बालम / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:14, 23 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लौट आएं हरजाई बालम
रजनी है दुखदाई बालम
ऐसा भी क्या गुस्सा-वुस्सा
झगड़ा और लड़ाई बालम!
निगल गयी है प्रीत-पुरानी!
सौतन की अँगड़ाई बालम?
हर पल अश्क़ बहें हैं इनसे
जम गइ देखो काई, बालम!
इक जोगन की घोर तपस्या
किस पापन ने खाई बालम?
जो कहते थे आजा रनिया
मैं कहती, बस आई बालम!
पगली कहते थे ना मुझको!
मैं सच-मुच पगलाई बालम..
बेहोशी से ज्यों ही निकली
चीख़ चीख़ चिल्लाई, बालम..
बाक़ी सारा कुछ अब दीग़र
अव्वल अब तनहाई बालम!