भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक कँटीली नार है भाई / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:33, 23 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक कँटीली नार है भाई
नार नहीं गुलनार है भाई
हाए सरापा शादाबी तन
जोबन अपरम्पार है भाई
माहे-सावन की शोख़ी है
इंद्रधनुष का सार है भाई!
वो गालों पा टीका काला
उस का पहरे-दार है भाई
पर्बत-दरिया-घाटी-सहरा
यों उसका आकार है भाई
'वो ही दिल की चारागर है
दिल उससे बीमार है भाई'
वो ग़ाइब है और अदब को
उस की ही दरकार है भाई!
उसके दिल का वो ही जाने
अपना दिल लाचार है भाई
क्योंकर नाज़ दिखावे ना वो
जब उसकी सरकार है भाई