भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यही उनवान लेकर चल रहे हैं / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 23 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यही उनवान लेकर चल रहे हैं
'गली-शमशान लेकर चल रहे हैं'

कहीं जा-कर डुबोना है ख़बर है
मगर अरमान लेकर चल रहे हैं

सभी का वां पहुँचना है मुअय्यन
तो सब सामान लेकर चल रहे हैं

दिखावा है हुनर से बीस,था भी,
सो सब दीवान लेकर चल रहे हैं

कई बगदाद ले कर जा चुके हैं
तो कुछ 'ईरान' लेकर चल रहे हैं

वही 'कश्मीर-सा' है हाल अपना
'क़फ़न पे जान लेकर चल रहे हैं'

'उन्हीं ने बेच खाया है' जो मुँह में
'अदब' का पान लेकर चल रहे हैं