Last modified on 27 जून 2008, at 23:30

देर लगी आने में तुमको / इंदीवर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 27 जून 2008 का अवतरण (New page: रहें ना रहें हम, महका करेंगे बन के कली, बन के सबा, बाग़े वफा में ... मौसम को...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रहें ना रहें हम, महका करेंगे बन के कली,

बन के सबा, बाग़े वफा में ...


मौसम कोई हो इस चमन में रंग बनके रहेंगे हम खिरामा ,

चाहत की खुशबू, यूँ ही ज़ुल्फ़ों से उड़ेगी, खिजां हो या बहारां

यूँ ही झूमते, युहीँ झूमते और खिलते रहेंगे,

बन के कली बन के सबा बाग़ें वफ़ा मेंरहें ना रहें हम ...


खोये हम ऐसे क्या है मिलना क्या बिछड़ना नहीं है, याद हमको

कूचे में दिल के जब से आये सिर्फ़ दिल की ज़मीं है याद हमको,

इसी सरज़मीं, इसी सरज़मीं पे हम तो रहेंगे,

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में ...रहें ना रहें हम ...


जब हम न होंगे तब हमारी खाक पे तुम रुकोगे चलते चलते ,

अश्कों से भीगी चांदनी में इक सदा सी सुनोगे चलते चलते ,

वहीं पे कहीं, वहीं पे कहीं हम तुमसे मिलेंगे,

बन के कली बन के सबा बाग़े वफ़ा में ...


रहें ना रहें हम, महका करेंगे ...