भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

केवल तुम ही / कैलाश पण्डा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:37, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहां कहीं भी
पल्लवित पुष्पित हो जीवन
आच्छादित तुम से
हो चाहे
उज्जवल सूरज हो
रश्मि से
नित्य चराचर जग में
दीनहीन के
रिक्त स्वरों में
करूणा वात्सल्य की
प्रतिमूर्ति में
सजग सहज सा
रोपित कुछ, याचक की याचना में
दाता की उदारता में
जल-थल-नभ में
कोटि-कोटि के जन जीवन में
श्वास—प्रतिश्वास में
मैं निश्चित निश्चल
सनातन सत्य
क्योंकि मेरे अन्तः में भी तो
हे देव ! तुम ही हो
केवल तुम ही।