भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेत सूख जायेगा / सैयद शहरोज़ क़मर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:46, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सैयद शहरोज़ क़मर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खेत सूख जाएगा
पानी क्या आएगा
आँख पथराएगी
बसन्त कब आएगा
तुम चले आए हो
सब चला जाएगा
सड़क सुनसान है
दंगा हो जाएगा
अपने ही खंजर से
वो मारा जाएगा
07.04.97