भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बावजूद इसके तुम / सैयद शहरोज़ क़मर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:37, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सैयद शहरोज़ क़मर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बावजूद इसके
तुम चहारदीवारी मेंहो
संस्कार की सीमापर बी०एस०एफ़०
तैनात हैं
परम्पराओं से आतंकित हैं
तुम्हारी शिराएँ
आँगन के नीम पर लगती
परिन्दिं की पंचायत
दीवार से कान लगाने की
तुम्हारी आतुरता
आहट पाते ही उनका फुर्र हो जाना
मण्डराते गिद्ध के बावजूद
ज़रूर देखा है तुमने
सूरज के डूबते
तुम्हारे नेत्र सजल तो होते हैं।
13.08.1997