भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा अस्तित्व / कैलाश पण्डा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:34, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे नकारने से
मेरे अस्तित्व में
कमी नहीं आयेगी
कमी नहीं आयेगी
मेरा सूक्ष्म भी तो
परमात्मा के सान्ध्यि में
पल रहा है
छोटे-छोटे अणुओं से
निर्माण हुआ मेरे स्थूल का
तुमने गौर से कब देखा
मुझ शुद्र को
तुम्हारी नजरों में
अये घृणा की बेला
सूक्ष्म स्थूल कारण से परे
अस्तित्व को देखो
मेरे और तुम्हारे मध्य
अंतराल को महसूस करो
अवलोकन तो करो
सत्य का।