भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौलिकता को परखो / कैलाश पण्डा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी चिंतन परक
बुद्धि को
थोपा गया मत सर्प की भांति
निगल रहा है बंधु
तुम सौदागार हो
अथवा विवेकहीन
बड़ी चतुरताई पूर्वक तुम जैसों को
बगुला भी धर पकड़ता
चाहकर भी तो मुक्त कहां हो पाते
मतवाले अहं को कब छोड़ते
ये स्वयं भू सत्यवादी
दिशा है मौन
मत मतांतरों की बैसाखियां
कही तुम्हें गति तो नहीं दे रही
अपनी चाल में
मौलिकता का अभाव परखो
साथ ही सिद्धान्तों को समझो
स्वयं के अस्तित्व के लिए ही सही
जरा सोचो।