भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जीर्णोद्धार करो / कैलाश पण्डा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जीर्णोद्धार करो प्रभु मेरे
जीर्णोद्धार करो मन मंदिर का
जहां जन्म हुआ तेरा
वह भू-भाग
कहीं और नहीं है
जब से जाना मैने तुझको
मेरा यह तन्त्र
जन्म स्थली तुम्हारी
ओ मुगल परम्परा का निर्वाह
अब नहीं
हम सभ्य युग के शिष्ट लोग
अतीत की काली छाया से दूर
कैसा मनोरोग लिए हम....
अन्तर में विकसित हो
सुन्दर र्मिस्जद एवं मन्दिर
ना गुम्बद ढहे
ना
प्रातः सायं पूजा अजान
चुपचाप चुपचाप
जीर्णोद्धार करो प्रभु मेरे
जीर्णोद्धार करो मन मन्दिर का