भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूजा-अजान / कैलाश पण्डा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मंदिर की आरती
टन-टनाटन टन-टन-टन
मस्जिद की अजान
रक्तपात सम्प्रदाय भेदभाव के मध्य !
पूजन की थाली में
कंकड़ पत्थर ना डालकर
अन्तर की विकसित करते
नमाज की चादर को
मैली ना होने देते
ह्रदय के गर्भ गृह में
बजती घण्टियां
नमाज भी अदा होती
मानो जन्त उतर आता
काश खुदा को जान पाते
भगवान् को पहचान पाते
सच कहूं तो
इंसान बन पाते
वही आरती वही अजान
क्रमशः चलती रहती सोचो
एक दिन जीवन का अवसान
काश होती आरती
बन पाती अजान
तब तो टन-टनाटन टन-टन-टन-टन।