भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दफ़्तर में लड़की / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:09, 28 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने मित्र को खोजती

आई एक लड़की

लगा सामान्य नाक-नक्शा है

फिर सुन्दर लगी वह

और मुस्कराई

तो फूट पड़ी पाँत दाँतों की

जैसे फूटी हो हँसी

मैंने समेटी हँसी

और आ बैठा कमरे में चुपचाप।