भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सी-सा / कन्हैयालाल मत्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:38, 20 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कन्हैयालाल मत्त |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
’सी-सा’ सिर्फ़ ढेंकली-सा है,
खेल बहुत ही मज़ेदार है।
वही खेल सकता है इसपर,
उछल-कूद से जिसे प्यार है।
एक बड़ा लम्बा-सा तख़्ता,
खड़ी कील पर ठुका हुआ है।
जिसका एक सिरा ऊँचा है,
लेकिन दूसरा झुका हुआ है।
एक बार में दो बच्चे ही,
इस पर चड्ढू ले पाते हैं।
ऊपर से जब नीचे आते,
पैरों के बल रुक जाते हैं।
झटपट एक टहोका देकर,
उछल-उछल जाते हैं ऊपर।
तख़्ता कसकर पकड़े रहते,
ताकि न गिर जाएँ वे भू पर।