भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फुटकर शेर / जोश मलसियानी

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:51, 22 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोश मलसियानी |अनुवादक= |संग्रह= }} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

1. वो इस दुनिया की हसरत में, न उस दुनिया की हसरत में,
  ख़ुदा जाने तेरा दीवाना किस दुनिया में रहता है।


2.जिस को तुम भूल गए याद करे कौन उस को,
   जिस को तुम याद हो वो और किसे याद करे।


3. तुझको अपनी ख़बर नहीं ऐ 'जोश',
      तू ख़ुदाई के राज क्या जाने।


4.पी लोगे तो ऐ शैख़ ज़रा गर्म रहोगे,
ठंडा ही न कर दें कहीं जन्नत की हवाएँ।


5.कर दिया सब को तिरे तीर-ए-नज़र ने सैराब
   जिस के सीने पे लगा उस ने न माँगा पानी ।