भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चित्र -वीथी / लावण्या शाह

Kavita Kosh से
208.102.250.216 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:59, 28 जून 2008 का अवतरण (New page: शाम को आने का वादा, इस दिलको तसल्ली दे गया, आनेका कह कर तुमने, हमे सुकूँ कि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम को आने का वादा, इस दिलको तसल्ली दे गया, आनेका कह कर तुमने, हमे सुकूँ कितना दिया !

अमलतास के पीले झूमर भर गये, आँगन हमारा, साँझ की दीप बाती जली, रोशन हो गया हर किनारा !

पाँव पडे जब दहलीज पर - हवाने आकर, हमको सँवारा, आँगन से, बगिया तक, पात पात, मुस्कुराया !

बिँदीया को सजाती उँगलियोँने, काजल नयनोँमेँ बिखेरा, इत्रकी शीशीसे फिर ले बूँद, हमने उन्हे, गले से लगाया !

घरसे भीतर जाने का रस्ता, लाँघ कर, जो भी है, जाता , या आता ! खडी रहती जो, हमेशा, वो दहलीज है!