भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तब तुमसे मिलना चाहूँगा / ज्ञान प्रकाश आकुल

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:21, 1 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञान प्रकाश आकुल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर दूर तक साथ तुम्हारे
जब गहरा सन्नाटा होगा,
कोई गीत सुहाना लेकर
तब तुमसे मिलना चाहूंगा।

अभी तुम्हारे संकेतों पर मर मिट जाने वाले होंगे
तुम सुनकर बहरे हो जाओ इतने गाने वाले होंगे
जब तुम पत्थर हो जाओगे
आवाज़ों की राह देखकर
कोई नया बहाना लेकर
तब तुमसे मिलना चाहूँगा।

अभी तुम्हारे गुलदस्तों में हर दिन नए गुलाब मिलेंगे
और तुम्हारे कहने भर से गुलशन भर में फूल खिलेंगे
जब तुम वीराने में होगे
फूलों के अवशेष खोजते
कोई फूल पुराना लेकर
तब तुमसे मिलना चाहूंगा।

भीड़ और सन्नाटे का क्रम गुलशन या वीराने का क्रम
आता जाता ही रहता है मौसम आने जाने का क्रम
किसी जाल में फँसकर जब
तुम राह किसी की भी देखोगे
सच में पानी दाना लेकर
तब तुमसे मिलना चाहूँगा।