भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तो ग़ज़ल होती है / विजय वाते
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:12, 29 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते }} दर्द में उम्र ब...)
दर्द में उम्र बसर हो तो ग़ज़ल होती है|
या तेरा साथ अगर हो तो ग़ज़ल होती है|
तेरे आने कि ख़बर रोज़ कहाँ आती है,
कब कोई ऐसी ख़बर हो तो ग़ज़ल होती है|
ग़ज़लें अख़बार कि खबरों कि तरह लगतीं हैं,
हाँ तेरा ज़िक्र अगर हो तो ग़ज़ल होती है|
हिन्दी, उर्दू में कहो या किसी भाषा में कहो,
बात का दिल पे असर हो तो ग़ज़ल होती है|
कान रखते हैं हवाओं पे यहाँ लोग "विजय"
जब ज़माने पे नज़र हो तो ग़ज़ल होती है|