भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विकल्प शेष / मोहन सगोरिया
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 15 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन सगोरिया |अनुवादक= |संग्रह=दि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आधी नींद और जाग के दौरान मैंने पाया
जिस सोफ़े पर मैं लेटा हूँ, वह सो रहा है
टी-टेबुल पर रखी चाय ठण्डी हो रही है प्याले में
और मेज़ भी चुप कि उनींदी-उनींदी-सी
बाहर गली में शायद जुलूस था कोई नारे लगाता
सीधा प्रसारण हो रहा था न्यूज़ चैनल पर उसका
भीतर और बाहर का शोर नहीं डाल रहा था ख़लल
कि इस तरह नींद गहराती जा रही थी हर सिम्त
डगमगाते क़दमों से उठ खिड़की खोलने का विकल्प था
मेरे लिए शेष जिसे मैं नहीं चुन पा रहा।