Last modified on 20 फ़रवरी 2018, at 19:01

जीत ओढ़े घर गए हैं / अर्पित 'अदब'

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:01, 20 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्पित 'अदब' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रेम में साक्षात मोहन
क्रोध में जैसे महेसर
जिनके आगे मृत्यु हारी
उनको कैसा कौन सा डर
वो की जिनकी वीरता से
दुश्मनों के सर गए हैं,
जीत ओढ़े घर गए हैं

कैसे कैसे युद्ध जीते
अनगिनत बिगड़े सुधारे
आज धरती के ये बेटे
बन गए नभ के सहारे
और लम्बी दूर राहों
के ये पैदल हैं मुसाफिर
तीव्र वायु से समय को भी
ये पीछे कर गए हैं,
जीत ओढ़े घर गए हैं

द्वार को थामे खड़ी है
वो की जिसका मीत छूटा
माँ के जिसके आंसुओं संग
प्रार्थना का गीत फूटा
और रिश्ते भाई बहनें
राह बैठे ताकते हैं
आज सन्नाटे से लिपटी
आहटों से डर गए हैं,
जीत ओढ़े घर गए हैं