भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं रोया था / अर्पित 'अदब'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:06, 20 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्पित 'अदब' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं रोया था

द्वारे पर संदेशा आया
बरसाने से इक लड़की का
काम अधूरा छोड़ दिया फिर
मैंने उस दिन जो कुछ भी था
एक लिफाफा जिस के अंदर
मिला निमंत्रण था मिलने का
या तो खिलकर मुरझाने का
या फिर मुरझाकर खिलने का
उसी रोज़ हाँ शाम को पहली बार
मैं घंटों तक सोया था
मैं रोया था

नीली वाली शर्ट जचेगी
या फिर पीला कुर्ता पहनूँ
मन में उस की बातें रुक रुक
खुद ही अपने आप से कह लूँ
कब से उलझन काट रही है
उस को मिलकर क्या देना है
भाभी से बिंदी लेनी है
स्टेशन से सुरमा लेना है
रस्ते से जो पसंद उसे है
वही मिठाई ले जाऊँगा
जो कुछ मन में सोच रखा है
क्या मिलकर भी कह पाउँगा
लगता है कि मिल जाएगा
जो कुछ भी अब तक खोया था
मैं रोया था !