भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहतें अपनी विसर्जित कर रहा हूँ / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:15, 23 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुश रहो तुम ज़िन्दगी में प्राण! हरपल
चाहतें अपनी विसर्जित कर रहा हूँ

मानकर देवी, हृदय में बास देकर
नित्य मैं करता रहा अभिसार तुमसे
सुखद क्षण की आँधियों में खो गया मैं
और जुड़ता ही रहा संबंध गम से
वर्जनाओं में निहित पीड़ा हृदय की
आँसुओं में मैं प्रवाहित कर रहा हूँ

अर्थ क्या पत्रों का यदि तुम ही नहीं हो
चुभ रहे हैं शब्द इनके शूल बनकर
क्या करूं उपहार को घर में सजाकर
दर्द का उपहार जब रहता हृदय-घर
विरह-अग्नि को मेरे उर में बसाकर
अग्नि को उपहार अर्पित कर रहा हूँ

भूल थी अपराध था जो ही मगर था
है यही निष्कर्ष गम को भोगना है
मानता हूँ भूलना तुमको असंभव
पर चिता से व्यर्थ जीवन माँगना है
हो नहीं कलुषित जगत में प्रेम साथी
वेदना से शक्ति अर्जित कर रहा हूँ

रचनाकाल-30 अगस्त 2017