भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन ये दीपक-सा / चन्द्रेश शेखर
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:50, 24 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रेश शेखर |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्रेम की तुमने ऐसी लगाई थी लौ
मन ये दीपक सा दिन-रात जलता रहा
क्या हुआ जो अगर तुम हमें न मिले
तुमको क्या दोष दूँ, तुमसे कैसे गिले
प्रेम विनिमय नहीं देह से देह का
तन नहीं न सही मन तो मन से मिले
पर तुम्हारा तो मन एक अखबार था
रोज जिसका कलेवर बदलता रहा
लोक-लज्जा तुम्हें बेडियाँ बन गयीँ
मैँने अनुभूतियोँ को लगाया गले
तुम भी मजबूर थे हम भी मजबूर थे
तुम तुम्हारी डगर हम हमारी चले
तुमने दुनिया चुनी तुम निखरती रही
मैंने कविता चुनी उनमें ढलता रहा